प्लस टू विद्यालय गजाधरपुर में बाल संसद का गठन

प्रखंड क्षेत्र के गजाधरपुर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझाने के लिए बाल संसद का गठन किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 26, 2025 7:43 PM

टनकुप्पा. प्रखंड क्षेत्र के गजाधरपुर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझाने के लिए बाल संसद का गठन किया गया. नामांकन से लेकर मतगणना तक पूरी प्रक्रिया वास्तविक चुनाव जैसी रखी गयी. नोडल शिक्षक सुमित कुमार की देखरेख में हुए इस आयोजन में मतदाता सूची, बैलेट बॉक्स और बैलेट पेपर भी तैयार किये गये. 23 अगस्त को मतदान और 25 अगस्त को मतगणना हुई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. परिणाम के अनुसार शीला कुमारी प्रधानमंत्री, सुजाता कुमारी उप प्रधानमंत्री, शीलू कुमारी शिक्षा मंत्री, प्रतिमा कुमारी स्वास्थ्य मंत्री और बालाजी खेल मंत्री चुने गये. वहीं उप शिक्षा मंत्री आयुष कुमार, उप स्वास्थ्य मंत्री पुष्पा कुमारी, उप खेल मंत्री पूनम कुमारी, पर्यावरण मंत्री राहुल कुमार और उप पर्यावरण मंत्री अमन राज निर्विरोध चयनित हुए. मतगणना ब्लॉक विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी और प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुई. बीडीओ ने छात्रों के उत्साह और शिक्षकों की पहल की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है