ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें
पंचानपुर थाने की पुलिस व जूनियर डीपीएस स्कूल, पंचानपुर के सहयोग से शनिवार को एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया.
टिकारी. पंचानपुर थाने की पुलिस व जूनियर डीपीएस स्कूल, पंचानपुर के सहयोग से शनिवार को एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना एवं हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा देना था. अभियान के दौरान स्कूली बच्चों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर मोटरसाइकिल चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें हेलमेट के महत्व को समझाया. थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें. साथ ही वाहन चलाते मोबाइल का उपयोग नहीं करें. स्कूल प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए सीखने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया. यह संयुक्त प्रयास न सिर्फ स्थानीय लोगों को जागरूक करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों में भी सुरक्षित यातायात के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
