पति के सामने पत्नी से की छेड़खानी, छीने रुपये व सोने की बाली

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रमना मुहल्ले के रहनेवाले सरदीप मांझी व उनकी पत्नी ललिता देवी के साथ मारपीट करने व पत्नी के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है.

By KANCHAN KR SINHA | March 21, 2025 6:24 PM

गया. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रमना मुहल्ले के रहनेवाले सरदीप मांझी व उनकी पत्नी ललिता देवी के साथ मारपीट करने व पत्नी के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता ने दारोगा को बताया है कि वह अपने पति के साथ सब्जी व अन्य सामान की खरीदारी कर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान रमना गली में कई लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ छेड़खानी करने लगे. इसका विरोध उनके पति ने किया तो उन लोगों ने उनके पति पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही हमलावरों ने उनके पास से सोने की बाली व दो हजार रुपये छीन लिये. इधर, पीड़िता के बयान पर सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने रामबाबू, लालबाबू व मनोज सहित कई अन्य लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है