25 सितंबर तक लगातार चलाया जायेगा फ्लैग मार्च : सीनियर कमांडेंट

गया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने अपराधियों के खिलाफ फ्लैग मार्च किया. इसका नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 6, 2025 7:53 PM

गया जी. गया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने अपराधियों के खिलाफ फ्लैग मार्च किया. इसका नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने किया. डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि छह से 25 सितंबर तक लगातार अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए अलग-अलग स्टेशनों और ट्रेनों में विशेष जवानों की तैनाती की गयी है. फ्लैग मार्च में स्टेशन परिसर, टिकटघर, रिजर्वेशन काउंटर, प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म, ओवरब्रिज और ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ायी गयी. यात्रियों से कहा गया कि किसी समस्या के समय 9771427701/7080405063 पर कॉल करें या प्लेटफॉर्म पर तैनात जवानों से शिकायत करें. सीनियर कमांडेंट ने बताया कि विशेष फोर्स हर दिन रेलवे परिसर, प्लेटफॉर्म, बुकिंग काउंटर, फुट ओवरब्रिज, यार्ड और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर फ्लैग मार्च करेंगे. पल-पल की रिपोर्टिंग और फीडबैक के लिए अधिकारियों ने वाट्सएप ग्रुप भी बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है