गुरुआ के नवाबचक में करेंट लगने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत, एक घायल
दिव्या रंजीत यादव की पुत्री थी और घर के आंगन में खेल रही थी. इसी दौरान वह अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गयी
गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के नवाबचक गांव में शुक्रवार की शाम हादसे में पांच वर्षीय दिव्या की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य बच्ची झुलस गयी. जानकारी के अनुसार, दिव्या रंजीत यादव की पुत्री थी और घर के आंगन में खेल रही थी. इसी दौरान वह अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गयी. परिजनों ने जब तक कुछ समझा, तब तक वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी. आनन-फानन में उसे सीएचसी गुरुआ ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि खेलते समय बच्ची किसी खुले तार के संपर्क में आ गयी थी, जिससे यह घटना हुई. वहीं रमेश यादव की आठ वर्षीय बेटी सोनाली कुमारी भी करेंट की चपेट में आकर झुलस गयी. जिसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद पूरे नवाबचक गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
