जुआ व लॉटरी खेलाने वाले गिरोह के पांच धराये
गया न्यूज : 33323 रुपये व पांच मोबाइल फोन जब्त
गया न्यूज : 33323 रुपये व पांच मोबाइल फोन जब्त
मुख्य संवाददाता, गया.
शहर के टिकारी रोड-हाते गोदाम इलाके में स्थित एक आटा चक्की मिल दुकान के पास से कोतवाली थाने की पुलिस ने जुआ व लॉटरी खेलाने वाले गिरोह से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 33323 रुपये नकदी, पांच मोबाइल फोन व ताश के दो पैकेट जब्त किये हैं. यह जानकारी सोमवार को कोतवाली थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान गुरुद्वारा रोड-लोहनी मुहल्ले के रहने वाले श्रवण कुमार लोहानी, टिकारी रोड के रहने वाले संजय कुमार, फतेहगंज मुहल्ले के रहने वाले राजेश कुमार सेठ, डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा-भट्ट बिगहा मुहल्ले के रहने वाले शंभु कुमार व जनता कॉलोनी मुहल्ले के रहने वाले दीनानाथ कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दारोगा के बयान पर गिरफ्तार पांचों लोगों सहित अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही पुलिस टीम को देख कर घटनास्थल से भागने वाले जुआरियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
