गया जंक्शन पर पांच बच्चों को किया रेस्क्यू

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आरपीएफ ने किया रेस्क्यू

By ROHIT KUMAR SINGH | November 20, 2025 5:12 PM

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आरपीएफ ने किया रेस्क्यू

संवाददाता, गया जी. ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आरपीएफ की टीम ने गुरुवार को गया रेलवे स्टेशन से पांच बच्चों को रेस्क्यू कर रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंपने का काम किया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान सब इंस्पेक्टर अजय तिग्गा, विवेकानंद शर्मा, मुकेश कुमार, विकाश कुमार और शशि शेखर समेत अन्य जवानों के सहयोग से बच्चों को रेस्क्यू किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म के फुट ओवरब्रिज के पास बच्चे को डरा और सहमा बैठे देखा गया. बच्चों ने बताया कि चार बच्चे नवादा के रहने वाले हैं. एक बच्चा झारखंड का रहने वाला है. बच्चों ने बताया कि घर से भाग कर दूसरे शहर में जा रहे हैं. आरपीएफ ने बच्चों से गया रेलवे स्टेशन आने का कारण पूछा, तो बताया कि सभी जलगांव मुंबई जा रहे हैं. बच्चों के साथ परिवार का कोई सदस्य नहीं था. बच्चों को रेलवे सुरक्षा पोस्ट गया में लाया गया. उसके बाद रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया के केस वर्कर मकसूद आलम को सभी बच्चों को सुपुर्द किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के सात माह में बिहार, झारखंड, यूपी, एमपी, बंगाल समेत अन्य जिलों के 200 से अधिक बच्चों को रेस्क्यू कर परिजनों को मिलाने का काम किया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है