गुरुआ में पेवर ब्लॉक उद्योग में आग लगने से लाखों की क्षति

गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के बैजू बिगहा गांव के समीप संचालित मां उर्मिला पेवर ब्लॉक एंड फ्लाइएस में गुरुवार की अहले सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग गयी.

By KANCHAN KR SINHA | April 24, 2025 6:28 PM

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के बैजू बिगहा गांव के समीप संचालित मां उर्मिला पेवर ब्लॉक एंड फ्लाइएस में गुरुवार की अहले सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग गयी. इस घटना में प्रोपराइटर को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना पाकर थाने से दमकल आने के बाद उसके सहयोग से आग बुझायी गयी. पेवर्स ब्लाॅक फ्लाइएस उद्योग के बारे में पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष करुणा कुमारी ने बताया कि आग कैसे लगी, कुछ पता नही चल पाया है. वहां मौजूद कर्मी के अनुसार शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस अगलगी की घटना में आवश्यक कागजात, कपड़े, रजिस्टर आदि जल गये. इससे भारी नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है