बिजली चोरी के मामले में एक पर प्राथमिकी दर्ज

इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज बांस बाजार के नजदीक के रहने वाले एक उपभोक्ता पर बिजली चोरी करने पर जेइ सचिन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 20, 2025 7:21 PM

इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज बांस बाजार के नजदीक के रहने वाले एक उपभोक्ता पर बिजली चोरी करने पर जेइ सचिन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में जेइ ने बताया कि बिजली विभाग बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक टीम गठित की गयी है. गुप्त सूचना मिली कि रानीगंज बांस बाजार के रहनेवाले राजेश कुमार द्वारा अवैध रूप से व्यवसायिक परिसर में विद्युत मीटर को बाइपास करते हुए बिजली चोरी की जा रही है. जिनपर जांचोपरांत कार्रवाई करते हुए 86170 रुपये का फाइन करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है