फाइलेरिया मरीजों को मिली राहत, एमएमडीपी किट का वितरण

जगन्नाथपुर पंचायत में फाइलेरिया मुक्त पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 1, 2025 8:41 PM

टनकुप्पा. जगन्नाथपुर पंचायत में फाइलेरिया मुक्त पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम पंचायत की मुखिया धनंजय मिस्त्री के सानिध्य में स्वास्थ्य विभाग और पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य फाइलेरिया से पीड़ित लोगों को आवश्यक देखभाल उपलब्ध कराना और बीमारी से जुड़ी विकलांगता को कम करना था. इस दौरान पीरामल फाउंडेशन से देवेंद्र कुमार ने समुदाय को फाइलेरिया प्रबंधन को लेकर जागरूक किया. मुखिया ने इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि इससे ग्रामीणों को बीमारी से लड़ने में सहायता मिलेगी. लाभार्थियों ने किट मिलने पर आभार व्यक्त किया और नियमित उपचार के प्रति प्रतिबद्धता जतायी. Ask ChatGPT

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है