12 महिलाओं के बीच बांटा गया फाइलेरिया किट

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत मंगलवार को वजीरगंज सीएचसी में फाइलेरिया से ग्रसित 12 महिलाओं को विशेष रूप से परामर्श देकर किट दिया गया.

By JITENDRA MISHRA | September 23, 2025 5:16 PM

गया जी. स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत मंगलवार को वजीरगंज सीएचसी में फाइलेरिया से ग्रसित 12 महिलाओं को विशेष रूप से परामर्श देकर किट दिया गया. कार्यक्रम के दौरान मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसके बाद एमएमडीपी किट प्रत्येक मरीज को दिया गया. किट वितरण के साथ-साथ मरीजों एवं उनके परिजनों को विस्तार से बताया गया कि इस किट का सही उपयोग कैसे करना है, इसकी नियमितता क्यों आवश्यक है तथा किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखना है. इसके अतिरिक्त, मरीजों को विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए नामांकन किया गया. ताकि वे आगे चलकर सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है