किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक में चर्चा

प्रखंड के असलेमपुर पैक्स प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रोहित कुमार ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 6:27 PM

कोंच. प्रखंड के असलेमपुर पैक्स प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रोहित कुमार ने की. निर्वाचन के पश्चात आयोजित प्रथम बैठक में कुल आठ सदस्य शामिल हुए. सभी सदस्यों को नवनिर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही अन्य विषयों के संबंध में विस्तार से विमर्श किया गया. इस पंचायत में कुल 10 प्रबंधन समिति के सदस्य हैं. इसमें आठ सदस्य शामिल हुए. इस बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी. वहीं, नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रोहित कुमार ने किसानों को मिलने वाले लाभ को किसानों तक पहुंचाने का बात कही. इस बैठक में प्रबंधकारिणी सदस्य चिंटू कुमार, डब्लू कुमार, नारायण कुमार, अविनाश कुमार, रंजीत कुमार, चुन्नी देवी, मानव देवी व कृष्णा देवी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है