कोरमथु प्राथमिक विद्यालय में विदाई व स्वागत समारोह

अकौना पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कोरमथु में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 13, 2025 8:51 PM

आमस. अकौना पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कोरमथु में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ. पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक बलिराम दास और शिक्षक सागर कुमार को हेड टीचर पद पर पदोन्नति मिलने पर विदाई दी गयी, जबकि नये हेड टीचर संजय कुमार का स्वागत किया गया. शिक्षकों को उपहार और माला देकर सम्मानित किया गया. विदाई के दौरान शिक्षक भावुक हो उठे, जिसे देख अभिभावक भी भावुक हो गये. कार्यक्रम में राजेंद्र बैठा, उमेश कुमार, नदीम अख्तर, अयाज खान, दानिश अंसारी, शैलेंद्र कुमार, मो. अली, अजीत सिन्हा, इमरोज़ अली, उपेंद्र कुमार, मो ताज, कलावती कुमारी, सुजीत कुमार, वार्ड सदस्य संतोष यादव, उपेंद्र यादव, किशोरी साव, उर्मिला देवी सहित कई अभिभावक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है