श्री सांईं बाबा आदर्श महाविद्यालय के संकाय सदस्यों व छात्रों ने सीयूएसबी का किया भ्रमण

सीयूएसबी के 300 एकड़ में फैले हरित कैंपस और संसाधनों का जायजा लेने छत्तीसगढ़ के श्री सांईं बाबा आदर्श महाविद्यालय के संकाय सदस्यों और छात्रों ने विश्वविद्यालय का अध्ययन दौरा किया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | May 6, 2025 7:04 PM

गया. सीयूएसबी के 300 एकड़ में फैले हरित कैंपस और संसाधनों का जायजा लेने छत्तीसगढ़ के श्री सांईं बाबा आदर्श महाविद्यालय के संकाय सदस्यों और छात्रों ने विश्वविद्यालय का अध्ययन दौरा किया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के मार्गदर्शन में व्यापक अकादमिक प्रदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किये गये इस दौरे ने प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे, अनुसंधान सुविधाओं व अकादमिक पेशकशों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कंप्यूटर विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो प्रभात रंजन ने विभाग के मिशन और शैक्षणिक कार्यक्रमों का परिचय देते हुए गर्मजोशी से अतिथियों का स्वागत किया. डॉ नेमी चंद्र राठौर ने सीयूएसबी के पाठ्यक्रम, प्रवेश प्रक्रिया व अकादमिक उत्कृष्टता के प्रवेश द्वार के रूप में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) के महत्व पर एक आकर्षक प्रस्तुति का समन्वय और प्रस्तुति की. विभाग के अन्य संकाय सदस्य डॉ जयनाथ यादव, डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह व डॉ प्रकाश कुमार ने शोध विद्वानों के साथ अतिथि शिक्षकों एवं छात्रों के साथ चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी विशेषज्ञता से अनुभव को समृद्ध किया.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है