नाला सफाई के मामले में एजेंसी से मांगा गया स्पष्टीकरण

बारिश से पहले शहर में निगम की ओर से नालों की सफाई करायी जा रही है. नगर आयुक्त ने नाला सफाई के कार्यों की समीक्षा की.

By JITENDRA MISHRA | May 14, 2025 6:09 PM

गया. बारिश से पहले शहर में निगम की ओर से नालों की सफाई करायी जा रही है. नगर आयुक्त ने नाला सफाई के कार्यों की समीक्षा की. वार्ड 22 व 41 में नाले की सफाई की धीमी गति को लेकर नाला सफाई वाली एजेंसी से स्पष्टीकरण देने को कहा है. नाला सफाई करनेवाली एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि लगन के कारण कर्मी मिलने में कठिनाई हो रही थी, पर अब से पर्याप्त मात्रा में लेबर उपलब्ध है व नाला की सफाई तय समय सीमा में पूर्ण करायी जायेगी. नगर आयुक्त ने सभी जमादारों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से नालों की सफाई का काम कराया जाये. किसी भी तरह के जलजमाव की शिकायत मिलने पर उन पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है