परैया के पहली बार के वोटरों में दिखा उत्साह
देश के भविष्य को तय करने में अपनी भूमिका निभाने का गर्व भी साफ झलक रहा था
परैया. इस बार युवा मतदाताओं का जबरदस्त आकर्षण देखने को मिला, खासकर वे युवा जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे, उनमें गजब का जोश दिखाई दिया. पहली बार वोट डालने पहुंचे युवाओं के चेहरों पर जहां एक ओर घबराहट थी, वहीं दूसरी ओर देश के भविष्य को तय करने में अपनी भूमिका निभाने का गर्व भी साफ झलक रहा था. युवा मतदाता श्रुति कुमारी और स्वाति ने कहा कि यह सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि देश और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि उनका वोट अच्छे प्रतिनिधि को चुनने और विकास की दिशा निर्धारित करने में अहम साबित होगा. युवाओं का मानना है कि उन्हें अब मतदान से सकारात्मक बदलाव लाना है. वे शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख मुद्दों को ध्यान में रखकर अपने प्रतिनिधि का चुनाव कर रहे हैं. मतदान शुरू होने से पहले ही कई बूथों पर युवा मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं, जो मतदान के प्रति उनके उत्साह को दर्शाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
