दानापुर में पूर्व सैनिक रोजगार मेला 21 मार्च को
रक्षा मंत्रालय का महानिदेशालय पुनर्वास (डीजीआर) की ओर से 21 मार्च को दानापुर कैंट के करिअप्पा ग्राउंड में पूर्व सैनिक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.
गया. रक्षा मंत्रालय का महानिदेशालय पुनर्वास (डीजीआर) की ओर से 21 मार्च को दानापुर कैंट के करिअप्पा ग्राउंड में पूर्व सैनिक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि इस रोजगार मेले का उद्देश्य रोजगार चाहने वालों और नियोक्ताओं को जोड़ना है. पूर्व सैनिकों (इएसएम) को दूसरा अवसर प्रदान करना है. सभी पूर्व सैनिकों का पंजीकरण कार्यक्रम स्थल पर होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए पूर्व सैनिकों को अपना इएसएम पहचान पत्र व नवीनतम सीवी या बायो-डेटा की पांच प्रतियां फोटो के साथ लाना अनिवार्य होगा. नौकरी चाहने वाले इएसएम को कई नौकरी के अवसर और परेशानी मुक्त भर्ती प्रक्रिया तक पहुंच प्राप्त होगी. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्टॉल यानी बीआरसी रिकॉर्ड, स्पर्श काउंटर, इसीएचएस, आरएसबी/जेडएसबी, एडब्ल्यूपीओ और संबद्ध बैंक यानी एसबीआइ, पीएनबी, आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी, बीओबी, केनरा बैंक के स्टॉल लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
