श्रीगुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर्व पर गुरुद्वारा में कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
सुखमणि साहिब के पाठ से की गयी प्रकाश पर्व की शुरुआत
गया जी. श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व पर बुधवार को गुरुद्वारा में अरदास, कीर्तन, लंगर सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुखमणि साहब की पाठ से की गयी. इसके बाद ज्ञानी दयाल सिंह का कीर्तन दरबार आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम के बाद दिल्ली से आये रागी जत्था भाई प्रदीप सिंह का सबद कीर्तन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दोपहर डेढ़ बजे से गुरु का अटूट लंगर शुरू किया गया. शाम चार बजे गुरु साहब का अरदास कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह जानकारी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के कानूनी सलाहकार अंकुश बग्गा ने दी. उन्होंने बताया कि शाम को चार बजे ही गुरु साहब का दीवान सजाया गया. इस मौके पर कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों व सहयोगियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया. रात आठ बजे से बच्चों का कवि दरबार आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रात 11 बजे से डेढ़ बजे तक दिल्ली से आये रागी जत्था भाई प्रदीप सिंह का फिर कीर्तन दरबार आयोजित हुआ. इसके बाद गुरु साहब का आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके बाद मोमबत्ती जलाकर व पटाखे छोड़कर गुरु साहब का प्रकाश पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. साथ ही 26 अक्तूबर से चल रहे अखंड पाठ की रात डेढ़ बजे समाप्ति की गयी. उक्त सभी कार्यक्रम में सिख समुदाय के अलावा दूसरे धर्मों से जुड़े काफी लोग शामिल होकर गुरु साहब का अरदास कर लंगर का प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर पूरे गुरुद्वारा को रंग-बिरंगे फूलों व एलइडी बल्बों से सजाकर भव्य किया गया है.
10 हजार से अधिक लोगों ने लंगर का चखा प्रसाद
कमेटी के कानूनी सलाहकार श्री सिंह ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर बुधवार को दोपहर से देर शाम तक संचालित गुरु के अटूट लंगर में सभी धर्म के लोग शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इस लंगर में शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आये 10 हजार से अधिक लोगों ने शामिल होकर लंगर का प्रसाद चखा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
