छह दिनों बाद भी चोरी गयी बच्ची का नहीं चल सका पता

रील्स देखने के चक्कर में पिता के गोद से बच्ची को ले ली थी महिला

By JITENDRA MISHRA | October 26, 2025 6:05 PM

रिल्स देखने के चक्कर में पिता के गोद से बच्ची को ले ली थी महिला

फोटो- गया- 02- मेडिसिन ओपीडी से बच्चे को ले जाती महिला

वरीय संवाददाता, गया जी एक महिला छह दिन पहले मगध मेडिकल अस्पताल के ओपीडी से पिता को चकमा देकर बच्ची को लेकर भाग जाने का पता अब तक नहीं चल सका. 22 अक्तूबर को ओपीडी में परैया प्रखंड के पुनाकलां गांव के रहनेवाले सुदर्शन दास अपनी पत्नी खुशबू कुमारी को यहां के मेडिसिन विभाग में दिखाने पहुंचा था. अपनी छह माह की बच्ची को भी साथ में लाया था. करीब 10:30 बजे खुशबू कुमारी डॉक्टर के चेंबर में पति को बच्चा देकर चली गयी. बाहर छह माह के बच्ची कुसुम कुमारी को पिता बैठा रहा. एक महिला बच्ची को खेलाते-खेलाते गोद में ले लिया. पिता यहां मोबाइल पर रिल्स देखने में व्यस्त हो गया और बच्ची को लेकर महिला बाहर चली गयी. छह दिन गुजर जाने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चल सका है. मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि बच्ची को महिला लेकर घुटिया रोड तक गयी है. उसके बाद कुछ पता नहीं चल पा रहा है. रास्ते में घरों व दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर महिला का फोटो डाल कर उसे खोजने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस की ओर से कोशिश की जा रही है कि महिला को खोज कर बच्ची को रिकवर कर लिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है