मगध विश्वविद्यालय में एनइपी हेल्प डेस्क की स्थापना, छात्रों में दिखा विशेष उत्साह

मगध विश्वविद्यालय में मानविकी संकाय द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान एनइपी हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी.

By Roshan Kumar | May 8, 2025 7:31 PM

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय में मानविकी संकाय द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान एनइपी हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी. इस कार्यशाला का मुख्य प्रायोजन शोध को मौलिकता और प्रमाणिकता से जोड़ना है. साथ ही सारथी समन्वयक डॉ एकता वर्मा व एनइपी समन्वयक डॉ प्रियंका सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से संबंधित बिंदुओं पर प्रतिभागियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को सही जानकारी प्रदान करने तथा उनके संदेहों का समाधान किया. इस हेल्प डेस्क का संचालन विश्वविद्यालय द्वारा मनोनीत एनइपी सारथियों विवेक कुमार, आशीष कुमार व राजनीति विज्ञान के शोधार्थी छोटू कुमार ने किया. उन्होंने न केवल नीति से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं को स्पष्ट किया, बल्कि एनइपी सारथी गतिविधि कैलेंडर-2025 के अंतर्गत आगामी कार्यक्रमों में छात्रों की भागीदारी के लिए उन्हें प्रेरित भी किया. इस दौरान आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो मुकेश कुमार, सारथी मेंटर डॉ दीपशिखा, डॉ वंदना, डॉ कविता, डॉ ममता मेहरा और डॉ अंसारी की सक्रिय भागीदारी रही. जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने प्रश्नों व जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया और एनइपी-2020 के प्रति गहरी रुचि दिखायी. यह आयोजन न केवल जानकारी पूर्ण रहा, बल्कि विद्यार्थियों को भारत के भविष्य की शिक्षा प्रणाली से सीधे जुड़ने का एक सशक्त मंच भी प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है