एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए जल्द मिलेगी एस्कलेटर की सुविधा
डेल्हा साइड लगाये गये एस्केलेटर में बिजली का कनेक्शन देने का काम होगा शुरू
डेल्हा साइड लग रहे एस्कलेटर बिजली कनेक्शन देने का जल्ह होगा शुरू
फोटो-गया- रोहित-253- डेल्हा साइड लगा हुआ एस्कलेटरसंवाददाता,गया जी
गया जी. ट्रेनों की गति बढ़ाने के साथ रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं में भी इजाफा करने में लगा हुआ है.ताकि, स्टेशन आने के बाद यात्रियों को भरपूर सुविधा मिल सकें. अब यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए जल्द ही एस्कलेटर की सुविधा दी जायेगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. डेल्हा साइड एस्कलेटर का काम लगभग पूरा होने वाला है. एस्केलेटर में सिर्फ बिजली कनेक्शन का काम बाकी है. खासकर इससे दिव्यांग, बड़े-बुजुर्ग और महिलाओं को फायदा होगा. वह बिना किसी समस्या के पूरे रेलवे स्टेशन पर इधर-उधर आसानी से पहुंच सकेंगे. जानकारी के अनुसार, डेल्हा साइड टिकट काउंटर, महिला प्रतीक्षालय, पुरुष प्रतीक्षालय, शौचालय अन्य सुविधाएं शुरू कर दी गयी है. यहीं नहीं डेल्हा साइड प्रवेश करने के दौरान भगवान बुद्ध व विष्णु की तस्वीर सहित अन्य जानकारियां भी मिलनी शुरू हो गयी है. डेल्हा साइड प्रवेश व निकास द्वार भी बनकर तैयार हो गया है. इसका लाभ पूरा रेलयात्रियों को दी जा रही है.2026 तक मिलेगी इन प्लेटफॉर्मों पर विशेष सुविधाएं
वर्ष 2026 तक एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर सात नंबर प्लेटफॉर्म तक एस्कलेटर व लिफ्ट की सुविधा दी जायेगी. इसके लिए हर स्तर पर कामकाज शुरू की जायेगी. हालांकि, अभी गया जंक्शन की नयी बिल्डिंग का काम चल रही है. जल्द से जंक्शन की नयी बिल्डिंग भी बनकर तैयार हो जायेगी. वही प्रतीक्षलय व वेटिंग हॉल बनकर तैयार हो गया है. यात्रियों को गया जंक्शन के हर प्लेटफॉर्म पर एस्कलेटर व लिफ्ट की सुविधा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
