वजीरगंज में आठ सितंबर को लगेगा रोजगार मेला

वजीरगंज के चौहान गली स्थित कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत संचालित सक्षम स्किल्स डेवलपमेंट अकादमी में आगामी आठ सितंबर को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 6, 2025 7:36 PM

वजीरगंज. वजीरगंज के चौहान गली स्थित कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत संचालित सक्षम स्किल्स डेवलपमेंट अकादमी में आगामी आठ सितंबर को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए एकादमी के सेंटर ऑनर संतोष कुमार ने बताया कि यहां प्रतिवर्ष भारत के विभिन्न कंपनियों में विभिन्न प्रकार के रोजगार के लिए रोजगार मेला लगाया जाता है और साक्षात्कार के बाद ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र भी दी जाती है. इस बार पटना के निजी सिक्यूरिटी कंपनी पेरिग्रिन गार्डिग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आगामी आठ सितंबर को रोजगार मेला लगाया जायेगा एवं साक्षात्कार के बाद सुरक्षा गार्ड पद के लिए ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र भी दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है