अज्ञात वाहन के धक्का से वृद्ध की मौत

प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि कुजेसर गांव के रहने वाले रामकेश्वर ठाकुर किसी कार्य से अपने घर से दूसरे गांव जा रहे थे

By ROHIT KUMAR SINGH | November 14, 2025 8:37 PM

इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के कुजेसर गांव के रहने वाले 65 वर्षीय रामकेश्वर ठाकुर की सड़क दुर्घटना मौत हो गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि कुजेसर गांव के रहने वाले रामकेश्वर ठाकुर किसी कार्य से अपने घर से दूसरे गांव जा रहे थे. तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र रंजीत कुमार के बयान पर अज्ञात वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है