चुनाव के दौरान हंगामा करनेवाले आठ से पूछताछ

इस दौरान 22 लोगों को डिटेन कर मतदान समाप्त होने तक थाना परिसर में रखा गया

By ROHIT KUMAR SINGH | November 11, 2025 7:46 PM

फतेहपुर. बोधगया विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर हंगामा करने वाले उपद्रवियों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह नजर रखें हुए थी. बोधगया, फतेहपुर, टनकुप्पा व गुरपा की पुलिस लगातार मतदान केंद्र पर जाकर हालत का जायजा लेते रहीं. इस दौरान 22 लोगों को डिटेन कर मतदान समाप्त होने तक थाना परिसर में रखा गया. टनकुप्पा थाना प्रभारी वसंत कुमार राय ने बताया कि देवड़ा, सोनबिगहा, चोवार व खबरा से चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने की आशंका में 14 लोगों को डिटेन किया गया. इधर, फतेहपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि डुमरीचट्टी, गणेशीडीह व खरहारा से पांच लोगों को डिटेन किया गया. वहीं, गुरपा थाना प्रभारी शिवनंदन कुमार ने बताया कि चोडी, रैगनी से तीन लोगों को डिटेन किया गया था. सभी को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद छोड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है