Gaya News : स्कूल पढ़ने गयीं आठ लड़कियां लापता, पटना में हुईं बरामद

Gaya News : थाना क्षेत्र के एक गांव से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुईं आठ छात्राओं को पटना पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है.

By PRANJAL PANDEY | August 22, 2025 10:17 PM

नीमचक बथानी़ थाना क्षेत्र के एक गांव से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुईं आठ छात्राओं को पटना पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. ये सभी छात्राएं नालंदा जिले के एक स्कूल में पढ़ने जाया करती थीं. गुरुवार को वे रोजाना की तरह स्कूल जाने निकलीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की, पर कोई सुराग नहीं मिला. जब शनिवार को परिजनों ने स्कूल से संपर्क किया, तो जानकारी मिली कि छात्राएं उस दिन स्कूल पहुंची ही नहीं थीं. इसके बाद परिजनों ने छबीलापुर थाने में आवेदन दिया. ग्रामीणों के अनुसार, छात्राएं घर से निकलते समय बैंक पासबुक और आधार कार्ड भी साथ ले गयी थीं. खोजबीन के दौरान उनका सुराग राजगीर के एक होटल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से मिला, जहां उन्हें सड़क पर चलते हुए देखा गया था. आखिरकार पुलिस ने सभी छात्राओं को पटना स्थित गांधी मैदान थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया. हालांकि, छात्राएं वहां तक कैसे पहुंचीं और इस घटना के पीछे क्या कारण रहा, यह फिलहाल जांच का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है