जून तक अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता कॉरिडोर को शुरू करने की कवायद तेज

गया न्यूज : मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने दिये निर्देश

By KANCHAN KR SINHA | April 21, 2025 6:22 PM

गया न्यूज : मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने दिये निर्देश

मुख्य संवाददाता, गया.

बिहार व झारखंड की सीमा पर डोभी प्रखंड इलाके में करीब 1650 एकड़ में बनाये जा रहे अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता कॉरिडोर को जून माह से औपचारिक रूप से शुरू करने की कवायद तेज कर दी गयी है. दो दिनों तक गया में प्रवास करने के दौरान मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने जिले के वरीय अधिकारियों को दो टूक शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि कॉरिडोर के निर्माण करने में अब तक किया गया प्रयास सराहनीय है. लेकिन, अब एक टारगेट लेकर सभी अधिकारी कामकाज करें, ताकि औपचारिक रूप से जून माह तक अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता कॉरिडोर को शुरू किया जा सके. हालांकि, मुख्य सचिव ने अधिकारियों के समक्ष यह नहीं स्पष्ट किया कि अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता कॉरिडोर का उद्घाटन कब होगा. लेकिन, मुख्य सचिव ने जून महीने तक अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता कॉरिडोर में सड़क, बिजली, पानी व सुरक्षा सहित अन्य सभी संसाधनों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है