गयाजी में भी दिखा बंद का असर, दुकानें व चौक चौराहा बंद

Bihar Bandh: पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले में NDA ने आज (गुरुवार) बिहार बंद बुलाया है. आज सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक यानी 5 घंटे के लिए बिहार बंद रहेगा. इस कड़ी में भाजपा नेताओं ने गया शहर की विभिन्न सड़कों पर आज सुबह से ही घूम-घूम कर दुकान और प्रतिष्ठानों को बंद कराया.

By Rani Thakur | September 4, 2025 9:31 AM

Bihar Bandh: पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले में NDA ने आज (गुरुवार) बिहार बंद बुलाया है. आज सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक यानी 5 घंटे के लिए बिहार बंद रहेगा. इस कड़ी में भाजपा नेताओं ने गया शहर की विभिन्न सड़कों पर आज सुबह से ही घूम-घूम कर दुकान और प्रतिष्ठानों को बंद कराया.

https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/cdn-img.prabhatkhabar.com/uploads/2025/09/WhatsApp-Video-2025-09-04-at-8.57.16-AM.mp4

अवागमन बाधित

इस दौरान इन लोगों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सड़क पर बैठकर आवागमन बाधित कर दिया. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. बंद के दौरान शहर में स्थिति सामान्य रहे इसका ध्यान रखते हुए सुरक्षा को लेकर प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रही.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विरोध जारी रखने की धमकी

सड़क जाम में शामिल भाजपा नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की सभा में खुले मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई, जो कहीं से सही नहीं है. हमलोग इसका लगातार विरोध कर रहे हैं. भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना निंदनीय है. आज भाजपा कार्यकर्ता इस घटना के विरोध में सड़कों पर है. जब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खुले मंच से माफी नहीं मांग लेते, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा.

(संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: पीएम की मां के अपमान पर आज बिहार बंद, JDU ऑफिस की सुरक्षा कड़ी