गया जी. राज्य निर्वाचन आयोग ने लोकतंत्र को नयी तकनीक से जोड़ते हुए इ-वोटिंग की दिशा में ऐतिहासिक पहल की है. आगामी 28 जून को बोधगया नगर परिषद उपसभापति और खिजरसराय नगर पंचायत मुख्य पार्षद पद के उपचुनाव में पहली बार स्मार्टफोन आधारित इ-वोटिंग सुविधा प्रदान की जायेगी. इस कड़ी में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी (नगरपालिका) शशांक शुभंकर के निर्देशानुसार एलइडी प्रचार वाहन को मंगलवार को अपर समाहर्ता (आपदा) कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी केके यादव और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें