profilePicture

Gaya News : पहली बार स्मार्टफोन से इ-वोटिंग की शुरुआत, बोधगया और खिजरसराय में होगा प्रयोग

Gaya News : राज्य निर्वाचन आयोग ने लोकतंत्र को नयी तकनीक से जोड़ते हुए इ-वोटिंग की दिशा में ऐतिहासिक पहल की है.

By PRANJAL PANDEY | June 17, 2025 10:59 PM
an image

गया जी. राज्य निर्वाचन आयोग ने लोकतंत्र को नयी तकनीक से जोड़ते हुए इ-वोटिंग की दिशा में ऐतिहासिक पहल की है. आगामी 28 जून को बोधगया नगर परिषद उपसभापति और खिजरसराय नगर पंचायत मुख्य पार्षद पद के उपचुनाव में पहली बार स्मार्टफोन आधारित इ-वोटिंग सुविधा प्रदान की जायेगी. इस कड़ी में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी (नगरपालिका) शशांक शुभंकर के निर्देशानुसार एलइडी प्रचार वाहन को मंगलवार को अपर समाहर्ता (आपदा) कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी केके यादव और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

इस तकनीकी नवाचार से विशेष रूप से ये मतदाता लाभान्वित होंगे

80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गदिव्यांगजन

मोबाइल ऐप से करें पंजीकरण

मतदान के लिए आयोग द्वारा इ-वोटिंग सेक बिहार नामक आधिकारिक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है. इच्छुक मतदाता 22 जून तक आवेदन कर इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. तकनीकी मार्गदर्शन के लिए आयोग ने टोल फ्री नंबर 1800-3457-243 भी जारी किया है.

डिजिटल लोकतंत्र की दिशा में बड़ा कदम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version