Gaya News : गया में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दुर्गापूजा

Gaya News : मातृशक्ति का महापर्व दुर्गा पूजा शहर सहित पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस बार जिले भर में एक हजार से अधिक पूजा पंडाल विभिन्न समितियों द्वारा स्थापित किये गये हैं.

By PRANJAL PANDEY | September 30, 2025 10:34 PM

गया जी. मातृशक्ति का महापर्व दुर्गा पूजा शहर सहित पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस बार जिले भर में एक हजार से अधिक पूजा पंडाल विभिन्न समितियों द्वारा स्थापित किये गये हैं. इन पंडालों में मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों का श्रद्धा-भक्ति के साथ पूजन और दर्शन किया जा रहा है. शहर के अलग-अलग मुहल्लों में पंडालों में शाम ढलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. भक्त माता के भजनों जैसे, प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…,मंडपवा बीचे मूरत खूबसूरत लागेला…के साथ देवी का पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

भव्य पंडाल और चलंत मूर्तियां आकर्षक का केंद्र

इस बार शहर में 200 से अधिक पंडाल बनाये गये हैं. इनमें तीन फुट से 12 फुट तक की मूर्तियां स्थापित हैं. हाते गोदाम सहित कई पंडालों में चलंत मूर्तियां भी लगायी गयी हैं, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही हैं. श्रद्धालु शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी माता के दर्शन के लिए आ रहे हैं. केदारनाथ मार्केट, गोल बगीचा, स्टेशन रोड, टिकारी रोड, रमना रोड, चौक, माड़नपुर नारायणी माई पुल के पास, हाते गोदाम, चांदचौरा और अन्य प्रमुख पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. इन पंडालों में मां दुर्गा, मां काली और अन्य देवी-देवताओं की दर्शनीय प्रतिमाएं स्थापित हैं.

सड़कों पर भक्तों का सैलाब

पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण शहर की कई सड़कों पर जाम की स्थिति रही. टिकारी रोड, जीबी रोड, धामी टोला, केपी रोड, चौक, रमना रोड, मुरारपुर और गोल बगीचा सहित कई क्षेत्रों में दोपहर से देर रात तक आवाजाही में बाधा बनी.

मां मंगला गौरी मंदिर में एक लाख से अधिक भक्त

अष्टमी तिथि के दिन मां मंगला गौरी मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त से लंबी कतार लगी रही. भक्त प्रांगण से लेकर मंगला गौरी गोदावरी रोड तक घंटों कतार में खड़े रहे. पुजारी प्रमोद गिरी के अनुसार, अष्टमी पर इतनी लंबी कतार पहले कभी नहीं लगी थी. इसी तरह, मां बगला स्थान मंदिर, मां वागेश्वरी मंदिर, मां शीतला मंदिर, मां दुखहरणी मंदिर और मां कामाख्या मंदिर में भी भक्तों की आवाजाही लगातार बनी रही.

सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस की तैनाती

शहर और पंडालों में भीड़ के कारण जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर को छावनी में तब्दील कर दिया. प्रमुख पंडालों, भीड़ वाले क्षेत्रों और धर्मस्थलों में पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों की पर्याप्त तैनाती की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है