कुलियों की आर्थिक स्थिति का होगा सर्वे
कुलियों की आर्थिक स्थिति का होगा सर्वे
रेलवे बोर्ड ने की तैयारी, डीआरएम को मिलेगी जिम्मेदारी
संवाददाता, गया जी.
रोजगार व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गया जंक्शन सहित देशभर में कुलियों की आर्थिक स्थिति का सर्वे किया जायेगा. इसकी तैयारी रेलवे बोर्ड की ओर से की जा रही है. इसकी जिम्मेदारी जोनल रेलवे के मंडलों के डीआरएम को सौंपी जायेगी. राष्ट्रीय कुली मोर्चा के समन्वयक ने बताया कि पिछले छह महीनों से कुलियों के रोजगार व सामाजिक सुरक्षा के लिए चलाये गये अभियान के तहत यह परिणाम सामने आया है. इस अवधि में मोर्चा भी अपने स्तर से कुलियों के बीच सर्वे करेगा और इसकी रिपोर्ट रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपी जायेगी. इस दौरान सभी डिवीजन और जोनल मुख्यालय पर कुलियों के रोजगार सम्मेलन भी कराये जायेंगे. यह सारे निर्णय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मोर्चा पदाधिकारियों ने लिये. बताया जाता है कि प्रतिनिधियों ने विभिन्न दलों के प्रमुखों, सांसदों को पत्र दिये और स्टेशनों पर कार्यक्रम कर रेलमंत्री को भी मांगपत्र भेजा था. संसद में भी कुलियों की आजीविका का सवाल प्रमुखता से उठा. इस प्रक्रिया में रेल मंत्रालय ने देश के सभी डीआरएम को रेलवे कुलियों की दशा पर जांच कर अपनी आख्या देने के लिए कहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है, जिन्होंने कुलियों के हितों की चिंता की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
