केक काटकर मनायी डॉ आंबेडकर की जयंती

गया न्यूज : डॉ आंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व को अपनाने की जरूरत

By KANCHAN KR SINHA | April 14, 2025 5:15 PM

गया न्यूज : डॉ आंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व को अपनाने की जरूरत फोटो-गया कंचन 27,28-बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर केक काटते डीएम व अन्य वरीय मुख्य संवाददाता, गया अनूसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद सिबटा की अध्यक्षता में आंबेडकर पार्क में डॉ भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती पूरे धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और केक काट कर जयंती मनायी. डीएम ने कहा कि डॉ आंबेडकर आजीवन कमजोर वर्गों के उत्थान में लगे रहे और उन्हें लोकतंत्र में अटूट विश्वास था. आज हम सभी को उनके बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है. इस कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ राजाराम प्रसाद, कोषाध्यक्ष रणवीर पासवान, सचिव उमेश रजक, रमेश चौधरी, रंजन पासवान, डॉ संजीव सुमन, कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सह जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण के सदस्य डॉ जितेंद्र कुमार मौजूद थे. उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व को अपनाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है