जेवर दुकान में चोरी के मामले में डॉग स्क्वाड ने की जांच
सरबहदा थाना क्षेत्र के सरबहदा बाजार में जेवर दुकान से डेढ़ सौ ग्राम सोना और चांदी की चोरी के मामले में जिले से डॉग स्क्वाड ने आकर जांच की.
खिजरसराय. सरबहदा थाना क्षेत्र के सरबहदा बाजार में जेवर दुकान से डेढ़ सौ ग्राम सोना और चांदी की चोरी के मामले में जिले से डॉग स्क्वाड ने आकर जांच की. जांच के दौरान स्थानीय पुलिस बल के साथ चोरी किये गये दुकान में पहुंची और उसके बाद एक पइन के किनारे जेवरात का रैपर बरामद हुआ है. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि की पायल का रैपर चोर छोड़कर चले गये हैं. सेंधमारी कर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया था. इससे बाजार में स्थित अन्य दुकानों के स्वर्ण व्यवसायी भी भयभीत हैं. नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र में अंतराल के बीच जेवर दुकानों में चोरी की घटनाएं आम हो चुकी हैं. इसके पूर्व टेंउसा बाजार में अलमीरा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. चोरी के बाद प्राथमिकी दर्ज होती है, लेकिन मामले का उद्भेदन नहीं हो पता है. सरबहदा के प्रभारी थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने बताया कि इस मामले के उद्भेदन के लिए प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
