मगध मेडिकल अस्पताल में पुलिस की तैनाती के बाद काम पर लौटे डॉक्टर
मारपीट के बाद शुक्रवार से बंद कर दिया था इमरजेंसी व ओपीडी में काम करना
मारपीट के बाद शुक्रवार से बंद कर दिया था इमरजेंसी व ओपीडी में काम करना लोगों को दी गयी इलाज की सुविधा, अस्पताल प्रशासन की ओर से किये गये अन्य इंतजाम फोटो- गया- 01- मगध मेडिकल के इमरजेंसी में तैनात पुलिसकर्मी वरीय संवाददाता, गया जी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (एएनएमएमसीएच) में कई दिनों से चल रहे तकरार के बाद चिकित्सकों ने शुक्रवार से पूरी तरह इमरजेंसी व ओपीडी बंद कर दिया था. इसके बाद शनिवार की सुबह करीब नौ बजे चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती के बाद 11 बजे दिन से जूनियर व सीनियर डॉक्टर काम पर लौट आये हैं. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, करीब छह दिन पहले जूनियर डॉक्टरों के साथ मरीज के परिजन के मारपीट करने के बाद जूनियर डॉक्टर काम पर आना बंद कर दिये थे. शुक्रवार से सीनियर डॉक्टर के साथ एक मरीज के परिजन ने मारपीट कर हंगामा कर दिया. इसके बाद सीनियर डॉक्टरों ने पूरी तौर से ओपीडी व इमरजेंसी में काम करना बंद कर दिया. डॉक्टरों की मांग थी कि अस्पताल में जब तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया जायेगा तब तक काम नहीं करेंगे. इस दौरान किसी भी तरह के मरीजों को यहां भर्ती भी नहीं लिया जा रहा था. पुलिस के वरीय अधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए एएनएमएमसीएच में चिकित्सकों की सुरक्षा में पुलिस की तैनाती तीनों शिफ्ट में करवा दी है. अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि डॉक्टरों के सुरक्षा के प्रति अस्पताल प्रशासन हर वक्त गंभीर रहा है. दो गार्ड हर शिफ्ट में एक महिला व एक पुरुष तैनात किया गया है. इसके अलावा तीनों शिफ्ट में दो महिला पुलिस गाइनी के इमरजेंसी में होगी. उन्होंने कहा कि मरीजों को अब यहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. जूनियर व सीनियर डॉक्टर काम पर लौट आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
