जनता दरबार में डीएम ने 70 लोगों की सुनीं समस्याएं

जनता दरबार में डीएम ने 70 लोगों की सुनीं समस्याएं

By JITENDRA MISHRA | August 27, 2025 6:39 PM

वरीय संवाददाता, गया जी. शशांक शुभंकर ने जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें आये लोगों की समस्याओं को सुनकर डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में कुछ भूमिहीन महिला ने डीएम को आवेदन दिया है. डीएम ने इस मामले में अपर समाहर्ता राजस्व को जांच कर भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि जनता दरबार आम जनता की सरकार तक सीधी पहुंच है, इसका उद्देश्य जनसमस्याओं का संवेदनशील, पारदर्शी और त्वरित समाधान है. जनता दरबार में अवैध कब्जा, जमाबंदी इत्यादि से संबंधित आवेदकों के आवेदनों के निष्पादन के लिए संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया है. डीएम ने संबंधित अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को जनता दरबार में सुनवाई कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है