विष्णुपद क्षेत्र नो पॉल्यूशन, नो हॉर्न व नो वाहन प्रवेश जोन घोषित
इ-रिक्शे से मेला क्षेत्र पहुंच कर डीएम ने लोगों से लिया इंतजाम का फीडबैक
इ-रिक्शे से मेला क्षेत्र पहुंच कर डीएम ने लोगों से लिया इंतजाम का फीडबैक
डीएम ने कहा, विष्णुपद क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारियों को सफल बनाने में लोग करें सहयोग
वरीय संवाददाता, गया जी. देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों से पितृपक्ष मेला अवधि में विष्णुपद मंदिर की परिधि में काफी भीड़ बनी रह रही है. इसके चलते तीर्थयात्रियों को जाम की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. मंदिर के इलाके को पहले की तरह इस बार भी नो हॉर्न, नो वाहन प्रवेश जोन व नो पॉल्यूशन जोन बनाया गया है. विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने वाले वाहनों को चांद चौरा मोड़ पर ही रोका जायेगा. साथ ही बंगाली आश्रम से विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने के लिए बंगाली आश्रम के पास ही वाहनों को रोका जायेगा. अफसर तथा आम श्रद्धालु पैदल अथवा जिला प्रशासन की ओर से मुहैया कराये गये निशुल्क इ-रिक्शे के माध्यम से ही चांदचौरा से विष्णुपद व बंगाली आश्रम से विष्णुपद आ-जा सकेंगे. यात्रियों के लिए यहां से मंदिर तक ले जाने के लिए तीन शिफ्टों में 60 इ-रिक्शे को लगाया गया है. इसके अलावा प्रेतशिला तक पार्किंग स्थल से जाने के लिए भी इ-रिक्शे का इंतजाम किया गया है.सभी ने तैयारियों को सराहा
डीएम शशांक शुभंकर व एसएसपी आनंद कुमार मंगलवार को चांदचौरा से विष्णुपद मेला क्षेत्र में इ-रिक्शे के माध्यम से पहुंचे. उसके बाद इ-रिक्शे के माध्यम से ही विष्णुपद से चांदचौरा पहुंचे. डीएम ने कहा कि इस दौरान यहां पिंडदान करने पहुंचे श्रद्धालुओं का फीडबैक भी लिया गया. सभी को यहां की तैयारी बेहतर लग रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
