डीएम ने सुनी 100 लोगों की फरियाद, फिर आया जिला भू-अर्जन कार्यालय का मामला
जनता दरबार में आये एक फरियादी डीएम को बताया कि भू-अर्जन विभाग द्वारा आवेदक की जमीन को अधिग्रहण किया था
By Roshan Kumar |
July 21, 2025 5:57 PM
फोटो- गया संजीव- 302-
...
मुख्य संवाददाता, गया समाहरणालय में सोमवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम शशांक शुभंकर ने 100 लोगों की शिकायतों को सुना और उसके निबटारे को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. जनता दरबार में आये एक फरियादी डीएम को बताया कि भू-अर्जन विभाग द्वारा आवेदक की जमीन को अधिग्रहण किया था. जबकि, मुआवजे की राशि किसी अन्य के बैंक खाता में चला गया है. अब तक पैसा की रिकवरी नहीं की गयी है. डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को तेजी से मामला को समाधान कराने का निर्देश दिया. वहीं, एक अन्य फरियादी ने डीएम को बताया कि मगध मेडिकल का मेडिकल कचरा का डिस्पोल सही से नहीं हो रहा है. इस कारण आसपास एरिया में जलजमाव व महक जैसी स्थिति बनी हुई है. डीएम ने अधीक्षक मगध मेडिकल को निर्देश दिया कि टेंडर एकरारनामा के अंतर्गत सभी एसओपी को पूरी तरह पालन कराये. वहीं, एक आवेदक ने डीएम को बताया कि डीसीएलआर सदर द्वारा आदेश पारित हुआ है, लेकिन आदेश का अनुपालन नही हो पा रहा है. डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व को जांच के लिए निर्देश दिया. एक आवेदक ने बताया कि बोधगया नीमा गांव में जन वितरण प्रणाली दुकान द्वारा अनाज का वितरण सही से नहीं होने हो रही है. इस शिकायत पर डीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया. डीएम शशांक शुभंकर ने बताया है कि फाइलों के निबटारे में लेटलटीफी बरदाश्त नहीं की जायेगी. वजीरगंज की एक महिला ने जिला भू-अर्जन कार्यालय से संंबंधित शिकायत का ऑन द स्पॉट जांच किया गया, तो संबंधित कर्मचारी गड़बड़ी पकड़ी गयी. संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. उसके स्थान पर दूसरे लोकसेवक की तैनाती कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है