डीएम ने की 30 मामलों में सुनवाई

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत निबटाये गये मामले

By Roshan Kumar | June 9, 2025 8:40 PM

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत निबटाये गये मामले

मुख्य संवाददाता, गया जी़

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 द्वितीय अपील के तहत डीएम शशांक शुभंकर ने 30 मामलों की सुनवाई की. इसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. इस दौरान विष्णुपुरी कॉलोनी के रहने वाले मुकेश कुमार पांडे की ओर से अवैध निर्माण कर घर से निकासी के रास्ते को बंद करने के संबंध में वाद दायर किया गया था. इस संबंध में डीएम ने सीओ को त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं, परैया के सोलरा गांव की रहने वाली नफीसा खातून के द्वारा भूमि पर हिस्से के अनुसार दखल कब्जा दिलाने के संबंध में वाद दायर किया गया था. इस संबंध में डीएम ने निर्देश दिया कि मामला रैयती भूमि पर दखल कब्जा दिलाने से संबंधित है. उन्हें सक्षम न्यायालय में वाद दायर करने की सलाह दी गयी. वहीं, टिकारी के रानीबिगहा-उतरेन गांव के रहनेवाले रामानंद सिंह के द्वारा अवैध तरीके से जमाबंदी में छेड़छाड़ करने के संबंध में वाद दायर किया गया था. इस संबंध में डीएम ने निर्देश दिया कि अपर समाहर्ता राजस्व पारितोष कुमार के न्यायालय में वाद करने के लिए निर्देशित किया गया व अपर समाहर्ता को त्वरित सुनवाई करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है