Gaya News : पाकिस्तान मसले पर अलर्ट मोड में जिला प्रशासन, डीएम-एसएसपी ने की वर्चुअल मीटिंग

Gaya News : देश में पाकिस्तान को लेकर उभरे हालात के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है.

By PRANJAL PANDEY | May 10, 2025 11:17 PM

गया. देश में पाकिस्तान को लेकर उभरे हालात के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. एक ओर जिला प्रशासन ने शनिवार को समाहरणालय के सभागार में आपात स्थिति से निबटने को लेकर नागरिक सुरक्षा विभागों की बैठक की. वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार की देर शाम एसएसपी आनंद कुमार ने जिले के सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टरों व थानाध्यक्षों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. समाहरणालय में डीएम डॉ त्यागराजन, एसएसपी आनंद कुमार व एसएसबी व सीआरपीएरफ के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में नागरिक सुरक्षा विभागों की बैठक की. इस बैठक में डीएम ने कहा कि नगर सुरक्षा को बेहतर बनाना है, इसके लिए नगर सुरक्षा की एजेंसी, यानी नगर सुरक्षा की एजेंसी एनसीसी, स्काउट एंड गाइड सहित अन्य सुरक्षा एजेंसी को को तैयार करना है. ताकि, आपात स्थिति से निबटने में आंतरिक व्यवस्था में लगाया जा सके. नगर सुरक्षा को जिले के संवेदनशील क्षेत्र जैसे रेलवे, एयरपोर्ट, जल का भंडार, गंगा परियोजना, स्टेशन, बैंक ऐसे तमाम क्षेत्रों में लगाया जायेगा. आंतरिक सुरक्षा और व्यवस्था निरंतर चलता रहे. अधिकारियों ने कहा कि नगर सुरक्षा के साथ-साथ आम लोगों को भी आपात स्थिति के लिए जागरूक करना है. विशेष कर सोशल मीडिया पर आपात स्थिति के दौरान विशेष निगरानी रखना है. ताकि, अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर तनावपूर्ण बातों को पोस्ट करता है, वैसे लोगों पर प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगी. इधर, एसएसपी ने वर्चुअल मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है