गैस सब्सिडी से लेकर राशन वितरण तक कई मुद्दों पर चर्चा

नीमचक बथानी अनुमंडल कार्यालय के एसडीओ कक्ष में बुधवार को अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By Roshan Kumar | July 30, 2025 7:03 PM

खिजरसराय. नीमचक बथानी अनुमंडल कार्यालय के एसडीओ कक्ष में बुधवार को अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ केशव आनंद ने की. इसमें गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं को मिलने वाली गैस सब्सिडी की स्थिति की समीक्षा की गयी. साथ ही जन वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकानों तक समयबद्ध तरीके से खाद्यान्न पहुंचाने के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार उठाव की जानकारी दी गयी. बैठक में टेटुआ पुल पर अक्सर लगने वाले जाम का मुद्दा भी समिति के सदस्यों द्वारा उठाया गया, जिस पर एसडीओ ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. जन वितरण दुकानों में खदान की कमी समेत अन्य व्यावहारिक समस्याओं पर भी चर्चा हुई. गोदाम प्रबंधक को इन खामियों को दूर करने के निर्देश दिये गये. बैठक में मोहम्मद औरंगजेब, संजीत पासवान, गोपाल सिंह समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है