जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में बूथ कमेटी बनाने पर चर्चा

जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक में बूथ कमेटी बनाने पर चर्चा शनिवार की दोपहर एक बजे हुई. इस बैठक की अध्यक्षता जमीलू रहमान व संचालन मोहम्मद मोइन अंसारी ने की.

By KANCHAN KR SINHA | April 19, 2025 7:40 PM

कोंच. जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक में बूथ कमेटी बनाने पर चर्चा शनिवार की दोपहर एक बजे हुई. इस बैठक की अध्यक्षता जमीलू रहमान व संचालन मोहम्मद मोइन अंसारी ने की. मुख्य अतिथि जदयू जिला प्रभारी अरुण कुशवाहा ने बताया कि बूथ कमेटी बनाने का उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना और संगठन को बढ़ावा देना है. बैठक में आगामी चुनावों के लिए रणनीति पर भी चर्चा हुई. विशिष्ट अतिथि जदयू जिला महासचिव मोहम्मद आकिब आलम ने बताया कि जदयू बूथ कमेटी का निर्माण पार्टी के संगठन को मजबूत करने और बूथ स्तर पर पार्टी की उपस्थिति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जायेगा. पार्टी नेताओं की देखरेख में सदस्य चयन और पदाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी. बूथ कमेटी के कार्यों में सदस्यता अभियान, प्रचार व जनसंपर्क शामिल होंगे. वहीं, जदयू कार्यकर्ताओं ने जमीलू रहमान को 20 सूत्री उपाध्यक्ष बनाये जाने पर अभिनंदन समारोह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है