शेरघाटी में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के संयुक्त तत्वावधान में आपदा से बचाव व रोकथाम के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया.

By Roshan Kumar | September 23, 2025 7:19 PM

शेरघाटी. शेरघाटी प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के संयुक्त तत्वावधान में आपदा से बचाव व रोकथाम के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड स्तर के अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को आपदा के समय उठाये जाने वाले कदम और राहत कार्यों का संचालन सिखाया गया. समय पर सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से जान-माल की हानि कम करने पर जोर दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी और स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका पर विशेष बल दिया गया. मौके पर सीओ उषा कुमारी, राजस्व पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, उपप्रमुख लाल बहादुर शास्त्री और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है