Gaya News : केवीके में कृषि विस्तार सेवा में डिप्लोमा विषयक कार्यशाला का शुभारंभ

Gaya News : गया-नवादा मुख्य मार्ग स्थित कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर के सभागार में शनिवार को कार्यशाला सह ट्रेनिंग का आयोजन किया गया.

By PRANJAL PANDEY | March 22, 2025 11:11 PM

मानपुर. गया-नवादा मुख्य मार्ग स्थित कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर के सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद व कृषि व सहकारिता विभाग कृषि मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन पर इनपुट डीलर को एक विस्तार सेवा में डिप्लोमा विषयक कार्यशाला सह ट्रेनिंग का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आरएन सिंह व सह निदेशक डॉ अभय मानकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. इस मौके पर उर्वरक व कीटनाशक दवाओं के दुकानदार को ट्रेनिंग देकर उसे किसानों को उन्नत बीज, संतुलित उर्वरक के अलावा अन्य बिंदुओं पर ट्रेनिंग दिया जा रहा है. कार्यशाला में केंद्र प्रधान वैज्ञानिक इंजीनियर मनोज कुमार राय, डॉ अशोक कुमार, डॉ रश्मि प्रदर्शनी, डॉ मोनिका पटेल, डॉ सुनील कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है