एमयू की छात्राओं को कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने में परेशानी

मगध विश्वविद्यालय में स्नातक पास करने के बाद भी सैकड़ों छात्राओं को बिहार सरकार की कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

By KALENDRA PRATAP SINGH | September 7, 2025 5:54 PM

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय में स्नातक पास करने के बाद भी सैकड़ों छात्राओं को बिहार सरकार की कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. विभिन्न कॉलेजों में छात्राओं द्वारा सभी दस्तावेज और आवेदन जमा करने के बावजूद विश्वविद्यालय स्तर पर उनकी फाइलें लंबित कर दी गयी हैं. एनएसयूआइ के एमयू अध्यक्ष संतोष कुमार सोनू ने कहा कि पिछले कई महीने से छात्राएं लगातार कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन का चक्कर काट रही हैं, लेकिन न तो उनके आवेदन सही ढंग से प्रोसेस किये जा रहे हैं और न ही राशि उनके खाते में भेजी जा रही है. इससे छात्राओं को लगभग 50 हजार रुपये तक का सीधा नुकसान होने की संभावना है. छात्राओं का कहना है कि कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक आवेदन प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही हो रही है. एनएसयूआइ अध्यक्ष संतोष कुमार सोनू ने कहा कि यह स्थिति बेहद शर्मनाक है और अगर शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो छात्राओं के साथ अन्याय के खिलाफ छात्र संगठन बड़ा आंदोलन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है