डायल 112 वाहन दुर्घटनाग्रस्त, महिला सिपाही जख्मी

गुरपा थाना की डायल 112 वाहन गोपी मोड़ गुरपा सड़क मार्ग के वृंदावन के पास सड़क पर फिसलन रहने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 29, 2025 9:27 PM

फतेहपुर. गुरपा थाना की डायल 112 वाहन गोपी मोड़ गुरपा सड़क मार्ग के वृंदावन के पास सड़क पर फिसलन रहने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में महिला सिपाही सपना कुमारी जख्मी हो गयी. सपना को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया. वहीं उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया. चालक मुकेश ने बताया कि वाहन का एक टायर में हवा कम था, जिसे ठीक कराने के लिए गोपी मोड़ जा रहे थे. इसी दौरान घुमावदार मोड़ रहने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्डे में जा गिरी. वाहन को जेसीबी के माध्यम से निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है