Gaya News : अब धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी एसी में कर सकेंगे सफर

Gaya News : गया से धनबाद और धनबाद से गया और सासाराम के बीच सफर करनेवाले यात्रियों के लिए एक खास खबर है. गर्मी को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में वातानुकूलित चेयर कार जोड़ने का निर्णय लिया है.

By PRANJAL PANDEY | April 16, 2025 11:05 PM

गया. गया से धनबाद और धनबाद से गया और सासाराम के बीच सफर करनेवाले यात्रियों के लिए एक खास खबर है. गर्मी को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में वातानुकूलित चेयर कार जोड़ने का निर्णय लिया है. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि गर्मी में रेलयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 18 अप्रैल से 18 जुलाई तक गाड़ी संख्या 13305 व 06 धनबाद-सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से एक वातानुकूलित चेयर कार के साथ चलाया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. हर सिस्टम की भी जांच की जा रही है. बोगियों के अंदर चल रहे एसी की भी जांच की गयी है. एसी बोगी में सफर करने के लिए टिकट की बुकिंग गुरुवार से शुरू कर दी जायेगी. यहीं नहीं, ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन की सुविधा भी टिकट बुक करने के लिए दी गयी है, ताकि रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेन में एसी बोगी लगाने की मांग की जा रही थी. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एसी बोगी लगाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि धनबाद- सासाराम- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को साधारण श्रेणी के कोच 15 व वातानुकूलित चेयर कार के एक कोच के साथ चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है