नेल्लूर स्टेशन पर रुकेगी धनबाद-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन

होली को देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है, ताकि प्रदेशों से आनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 8:09 PM

गया. होली को देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है, ताकि प्रदेशों से आनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं दूसरी ओर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए शनिवार को गाड़ी संख्या 03679 धनबाद-कोयम्बटूर स्पेशल का नेल्लूर स्टेशन पर ठहराव शुरू किया गया है. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि भीड़ को देखते हुए ट्रेन संख्या 03680 कोयम्बटूर-धनबाद स्पेशल का नेल्लूर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया. ट्रेन संख्या 03679 धनबाद-कोयम्बटूर स्पेशल 06:59 बजे नेल्लूर स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 07:00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 03680 कोयम्बटूर-धनबाद स्पेशल 17:49 बजे नेल्लूर स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 17:50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है