श्रीलंका के श्रद्धालुओं ने बोधिवृक्ष के नीचे चीवर के साथ की पूजा-अर्चना
श्रीलंका बौद्ध मठ में आयोजित हुआ चीवरदान व संघदान समारोह
फोटो- गया बोधगया 205- महाबोधि मंदिर में बोधिवृक्ष की छांव तले पूजा-अर्चना करते श्रीलंकाई श्रद्धालु
श्रीलंका बौद्ध मठ में आयोजित हुआ चीवरदान व संघदान समारोहवरीय संवाददाता, बोधगयाश्रीलंका के बौद्ध श्रद्धालुओं ने रविवार को महाबोधि मंदिर परिसर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष की छांव तले चीवर के साथ पूजा-अर्चना की व देश-दुनियां में शांति की कामना की. श्रद्धालुओं ने चीवर के साथ महाबोधि मंदिर की परिक्रमा करते हुए बोधिवृक्ष के नीचे एकत्रित हुए व यहां बौद्ध भिक्षुओं द्वारा सूतपाठ के साथ चीवर की पूजा की व उसके बाद भिक्षुओं को चीवर दान करने के लिए संकल्प लिया गया. इसके बाद सभी श्रद्धालु श्रीलंका बौद्ध मठ पहुंचे व यहां श्रद्धालुओं द्वारा भिक्षुओं को चीवर दान किया गया. इस दौरान वरीय भिक्षुओं ने महा कठिन चीवरदान की महत्ता के संबंध में उपदेश दिया. सभी भिक्षुओं को चीवर दान किये गये व उसके बाद उन्हें संघदान कराया गया. इसके साथ ही श्रीलंका बौद्ध मठ में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया. कार्यक्रम के दौरान श्रीलंका के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया व कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
