Gaya News : थाईलैंड और जर्मनी के श्रद्धालुओं ने किया रुद्राभिषेक

Gaya News : भारत की वैदिक संस्कृति से प्रभावित होने वाले लोगों का जुड़ाव बोधगया से होना अवश्यंभावी है व यहां उनका खिंचाव होता रहा है.

By PRANJAL PANDEY | March 21, 2025 10:54 PM

बोधगया. भारत की वैदिक संस्कृति से प्रभावित होने वाले लोगों का जुड़ाव बोधगया से होना अवश्यंभावी है व यहां उनका खिंचाव होता रहा है. इसी कड़ी में जर्मनी और थाईलैंड के श्रद्धालुओं का 10 सदस्यीय दल पिछले दिनों बोधगया आया और अपने पूर्वजों के आत्मा की शांति के लिए वैदिक रीति रिवाज से श्राद्ध एवं पिंडदान किया. इस संबंध में आचार्य आदित्य ने बताया कि जर्मन मूल के अंतरराष्ट्रीय नेता थामस गरेहार्ड को सनातन धर्म में गहरी रुचि है और इस धर्म के बारीकियों को जानने के लिए कुछ थाई श्रद्धालुओं के साथ बोधगया आकर वैदिक कर्मकांड कर रहे हैं. इस कड़ी में धर्मारण्य में त्रिपिंडी श्राद्ध के बाद शुक्रवार को बोधगया के एक निजी होटल में रुद्राभिषेक किया. साथ ही, संध्या के समय दुर्गा सप्तशती से हवन भी कराया गया. पंडित रविशंकर शर्मा के सानिध्य में छह वैदिक ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक करवाया गया. रुद्राभिषेक में शिव के 10 रूपों का वर्णन करते हुए नमस्कार किया जाता है तथा अपने जीवन में बेहतरी के लिए वरदान मांगा जाता है. यह दल भारत के विभिन्न सनातन एवं बौद्ध तीर्थ स्थलों का परिभ्रमण भी करेगा. इस अनुष्ठान के मौके पर समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह व धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है