पितृपक्ष मेले को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित कराने के लिए प्रदर्शन

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित कराने के लिए विष्णुपद मंदिर परिसर में मंगलवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.

By NIRAJ KUMAR | August 26, 2025 8:22 PM

गया जी. विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित कराने के लिए विष्णुपद मंदिर परिसर में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर, हस्ताक्षर अभियान व पोस्टकार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में पार्टी के बिहार प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, नारायण मर्मज्ञ दीपू लाल भैया, केशव लाल मेहरवार, पुरुषोत्तम पंडा, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विशाल कुमार, विपिन बिहारी सिन्हा, विद्या शर्मा, प्रदीप शर्मा, शंभू शरण सिंह सहित कई अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है