सड़क हादसे में डिलीवरी ब्वॉय की मौत

कैलाशमठ-निसुरपुर गांव के पास बाइक में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

By ROHIT KUMAR SINGH | December 10, 2025 7:05 PM

कैलाशमठ-निसुरपुर गांव के पास बाइक में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर प्रतिनिधि, कोंच. थाना क्षेत्र के नेवधी निवासी 27 वर्षीय विक्की कुमार चंद्रवंशी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मंगलवार की देर रात कैलाशमठ-निसुरपुर गांव के बीच बाइक में एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. बताया गया कि विक्की ऑनलाइन सामान की डिलीवरी का कार्य करते थे और टिकारी से अपना काम समाप्त कर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से विक्की को गंभीर अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी. बुधवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव स्वजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है